झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीरामल बालिका विद्यालय का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

अनीता राठौड़ ने 92.80 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा पुष्पा कुमावत ने 91.20{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किये

बगड़ कस्बे में स्थित पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का मा शि बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं विज्ञान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव ने बताया कि छात्रा अनीता राठौड़ ने 92.80 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा पुष्पा कुमावत ने 91.20{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरव बढ़ाया है। यादव ने बताया कि विद्यालय में 101 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई जिनमें से 28 छात्राओं ने 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किये है। कुल 96 छात्राएं प्रथम श्रेणी से तथा 5 छात्राए द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है। यादव ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी साथ ही विद्यालय स्टाफ को भी बधाई दी।

Related Articles

Back to top button