निकाली वाहन रैली
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं, दसवीं और आठवीं कक्षा में पिरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आज प्रतिभाओ को गाड़ी में बैठाकर विजय रैली निकाली गई। प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव ने इस अवसर पर निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बगड़ के मुख्य बाजार से होते हुए बानियों की ढाणी, जाटावास, माखर, जय पहाड़ी, काली पहाड़ी होती हुई विद्यालय में आकर संपन्न हुई। प्राचार्य उमा पुरोहित ने बारहवीं विज्ञान वर्ग में अनीता राठौड़ ने 9 2.80, पुष्पा कुमावत ने 91.20 , दसवीं कक्षा में प्रिया शेखावत ने 95.17, वर्षा शेखावत 91.83 , वर्षा सैनी 90. 67 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा 12वीं कला वर्ग में पारुल बुंदेला ने 87{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} पूनम ने 86{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा आठवीं कक्षा में योगिता सैनी व मोनिका बामिल ने ए प्लस ग्रेड प्राप्त व 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक अर्जित करने वाले सभी छात्राओं का माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय में आए हुए अभिभावकों का रामेन्द्र यादव ने सम्मान भी किया। इस अवसर पर अनीता शेखावत,अनीता यादव, मूलचंद सैनी, मनीष सैनी सहित स्टाफ उपस्थित था।