बगड़, सीबीएसई द्वारा घोषित दसवी व बारहवीं के परिणाम में विद्यार्थियों ने बेहतर अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रशासनिक अधिकारी रमेंद्र यादव के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ ने टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया। प्राचार्य कविता अग्रवाल ने बताया कि कक्षा दसवी में चार छात्राए जिनमे स्वाति शेखावत, पूर्वा, ऐश्वर्या बागोरिया एवं भूमिका ने 94% तथा तनु ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वी की छात्रा तनु सेनी ने संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है।
इसके साथ ही कक्षा 12वी में सर्वाधिक अंक तनुश्री शेखावत ने 94% प्राप्त किए तथा आयुष्का और यशिका ने 93%, ख़ुशबू ने 91%, आनिया, भारती व ऋतु ने 90%, रीतिका ने 87% व साक्षी ने 86% अंक प्राप्त किया। कला वर्ग की तनुश्री ने पोलिटिकल साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि कक्षा दस में 68 विद्यार्थियों में से 42 ने प्रथम श्रेणी तथा 26 ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही कक्षा 12वी में 50 में से 39 ने प्रथम श्रेणी 10 ने द्वितीय श्रेणी व 1 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण की है। प्राचार्या कविता अग्रवाल ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं ने अपने लग्न और मेहनत से इतने शानदार परिणाम हासिल किए है। साथ ही ये भी बताया कि बच्चों के मार्क्स उनके भविष्य को डिसाइड नहीं कर सकते है अतः सब मन लगा कर मेहनत करे परिणाम ज़रूर अच्छा आएगा। अंत में स्कूल मैनेजमेंट ने सभी छात्राओं व शिक्षकों को हार्दिक शुभ कामनाएँ एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।