बगड़, कार्यालय निर्देशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता जो कि कोटा में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी जिसमे पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया वह गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया । छात्रा आरती ने अंडर-19 में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल व द्वितीय स्थान पर दो छात्राएं रुचिका व नव्या अंडर 17 व 14 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि उदयपुर में आयोजित की गई थी, में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर जिले व विद्यालय का मान बढ़ाया।
कोटा व उदयपुर से आगमन पर विद्यालय स्तर पर बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। संस्था प्रधान कविता अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव ने बच्चों का माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया एवं जीत कर आए विद्यार्थियों को बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी। कोच राकेश ने बताया कि वहां कुल 50 टीम में आई थी जिसमें झुंझुनू जिले में आरती ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।