ताजा खबरसीकर

डमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीतने पर खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित

झुंझुनू कॉलेज को हराकर दांतारामगढ़ आर्यन कॉलेज ने जीता था खिताब

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ कस्बे में स्थित आर्यन पीजी महाविद्यालय प्रांगण में बैडमिंटन खिताब विजेता खिलाड़ियों महाविद्यालय पहुंचने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सेठ मोतीलाल कॉलेज झुंझुनू में होने के बाद विजेता खिलाड़ियों के आगमन पर उनका अभिनंदन किया गया। आर्यन शिक्षण समूह के अध्यक्ष रामेश्वर लाल मुवाल द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में आर्यन शिक्षण समूह के निदेशक रिछपाल सिंह लोरा ने बेस्ट प्लेयर विजेता यशवंत बगड़िया व समस्त विजेता खिलाड़ी यशव खेतान, फैजल खान, नरेंद्र सिंह, हर्षित खेतान को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान शिक्षण समूह के निदेशक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में अपनी रुचि दिखाते हुए अपने हुनर का परिचय देना चाहिए और खेल हमेशा अनुशासन का भाव एवं स्नेह सिखाता है इसलिए जीवन में खेल का भी उतना ही महत्व है जितना शिक्षा का। कार्यक्रम के दौरान आर्यन महाविद्यालय के निदेशक भंवर लाल मुवाल ने खेल प्रभारी नरेंद्र कुमावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही आर्यन इंटरनेशनल एकेडमी निदेशक झाबरमल मुवाल ने कहा कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए खेल को भी अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को शिक्षण समूह की ओर से मिठाई वितरित की गई। इस दौरान प्राचार्य अशोक कुमार बरवड़, प्राध्यापक मुकेश कुमावत, कार्यक्रम मंच संचालक उस्मान अली, दिनेश पारीक, रामवतार कुमावत, लक्ष्मण सिंह, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, श्याम सुंदर, पूजा बगड़िया, मुकेश सेन सहित समस्त आर्यन शिक्षण समूह का स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button