पीएम किसान योजना में किसानों के दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए शिविर 2 जून तक
चूरू, पीएम किसान योजना हेतु कृषकों द्वारा ई केवाईसी कराने, बैंक खातों को आधार से लिंक करवाने एवं डीबीटी हेतु एनेबल करवाने तथा कृषकों के भूमि विवरण पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए जिले में आयोजित स्थाई महंगाई राहत कैंप, कॉमन सर्विस सेंटर व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से 29 मई से 2 जून तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। पीएम किसान योजना के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम किसान योजना में आगामी 14 वीं किश्त से लाभान्वित करने हेतु किसानों के भूमि विवरण पोर्टल पर अपलोड करना, ई केवाईसी होना एवं बैंक खाते का आधार सीडिंग होना अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि 29 मई से 2 जून तक जिले के राजगढ़ ब्लॉक के ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय परिसर,राजगढ़ पंचायत समिति कार्यालय, सिद्धमुख तहसील कार्यालय व हमीरवास बड़ा, ददरेवा, सांखू, चांदगोठी एवं भगेला ग्राम पंचायत मुख्यालय, बीदासर ब्लॉक में ब्लॉक मुख्यालय स्थित अम्बेडकर भवन, राजकीय सामुदायिक गोवर्धन प्रसाद टांटिया अस्पताल व लालगढ़, कातर छोटी, सांडवा, दूंकर एवं कालेरा के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र, सुजानगढ़ ब्लॉक के छापर शहर में नगरपालिका भवन कार्यालय व राजकीय पशु चिकित्सालय, सुजानगढ़ नगरपरिषद कार्यालय, सुजानगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर बीएसएनएल के पास विद्युत विभाग, दुर्गादत्त फतेहपुरिया राजकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय व सालासर, जीली, खूडी, कानूता एवं बडाबर के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र, तारानगर ब्लॉक में तारानगर नगरपालिका कार्यालय, तारानगर ब्लॉक मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय, साहवा उप तहसील कार्यालय व भालेरी, सात्यूं, बांय एवं रेड़ी ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र, रतनगढ़ ब्लॉक के रतनगढ़ नगरपालिका, रतनगढ़ पंचायत समिति कार्यालय, राजलदेसर उपतहसील कार्यालय, राजलदेसर नगरपालिका कार्यालय व पड़िहारा, लाछड़सर, दाउदसर, मैणासर एवं गोगासर के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र, चूरू ब्लॉक के ब्लॉक मुख्यालय स्थित अम्बेडकर भवन वार्ड नंबर 47, मनोरंजन क्लब, चूरू पंचायत समिति कार्यालय, रतननगर बस स्टैंड, रतननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व घांघू, दूधवाखारा, नाकरासर, खींवासर, सातड़ा एवं खंडवा पट्टा के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र तथा सरदारशहर ब्लॉक के सरदारशहर तहसील कार्यालय, रेलवे स्टेशन के पास जेवीवीएनएल के सहायक अभियंता कार्यालय व भानीपुरा, पूलासर, घड़सीसर, खेजड़ा दिखनादा, बंधनाऊ उतरादा एवं फोगा भरथरी के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र में संचलित स्थायी महंगाई राहत कैम्पों के साथ पीएम किसान योजना में कृषकों के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों/ कार्मिकों को कृषकों द्वारा ई- केवाइसी कराने, कृषकों के बैंक खातों को आधार से लिंक करवाने एवं डीबीटी हेतु इनेबल करवाने के लिए समुचित निर्देश दिए हैं।