लायन्स क्लब सीकर प्राइड के द्वारा
सीकर, लायन्स क्लब सीकर प्राइड के द्वारा पर्यावरण संरक्षण व जनहित के उद्देश्य के प्रति समर्पण को आगे बढ़ाते हुए गुरु नानक गुरुद्वारा, रामलीला मैदान, सीकर में आज गुरुवार को पौधारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पतीश पँजाबी नें बताया कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। लायन्स क्लब सीकर प्राइड की स्मृति वन से शुरु हुई पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को जारी रखते हुए यह वृक्षारोपण गुरुद्वारा प्रांगण में किया गया जिसमें लायंस क्लब सीकर प्राइड अध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल, सचिव मोहनीश चुघ, कोषाध्यक्ष हरि मोदी, वरिष्ठ लायन कैलाश बिदावतका, लायन अजय अग्रवाल,लायन राजीव गुप्ता, लॉयन संजय पंजाबी, लायन पवन सराफ, लॉयन रमा बिदावतका,लॉयन रेणु अग्रवाल, लॉयन सचिन अग्रवाल, लॉयन कृष्ण स्वरूप जोगणी,लॉयन डॉक्टर शबीर अली, लॉयन आनंदीलाल सिहोतिया,लायन पतीश पंजाबी, आदि लायन उपस्थित थे।