विद्यालय स्टाफ ने पेड़ पौधों और ट्री गार्ड के लिए100000 एकत्रित कर
झुंझुनू, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कायस्थपुरा मे राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष मनजीत चौधरी की प्रेरणा और प्रधानाध्यापिका ममता के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने पेड़ पौधों और ट्री गार्ड के लिए100000 एकत्रित कर स्कूल में पौधारोपण का कार्य किया। जिसका उद्घाटन में मुख्य अतिथि SDM झुन्झुनूं शैलेश खेरवा, अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महेश सिलायच, खाना खजाना के मालिक सुरेंद्र आबूसरिया , गौरव शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट, दिनेश कायस्थपुरा और अभिषेक सैनी रहे। कोविड 19 की वजह से विद्यालय में विद्यार्थियों के न आने के कारण समय का सही उपयोग कर विद्यालय स्टाफ की सकारात्मक सोच से पौधारोपण करने पर एसडीम खैरवा ने प्रशंसा की और विद्यालय स्टाफ को विद्यालय में नामांकन वृद्धि व भौतिक विकास कार्य में लगे रहने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया कि विद्यालय स्टाफ ने अपने स्वयं की वेतन से पैसे खर्च कर स्कूल में पौधारोपण करवाया है ये अपने आप में अनुकरणीय है जिससे अन्य विद्यालयों में भी सकारात्मक माहौल स्थापित होगा। विधालय स्टाफ में अमर सिंह , रमेशचन्दर, सत्यनारायण , राजवीर महला, कुलदीप सिंह, सुरेन्र्द सिंह, रतन लाल यादव,प्रतिक डांगी, अंजना,मनीषा मौजूद रहे ।