चुरूताजा खबर

पौधरोपण के साथ अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज कल रविवार से

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला प्रशासन चूरू की ओर से

चूरू, कला, संस्कृति, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला प्रशासन, चूरू की ओर से आयोजित हो अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज रविवार को कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर पौधरोपण के साथ होगा। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि सवेरे 8 बजे गांधी प्रतिमा स्थल पर पौधरोपण होगा। इसके साथ ही ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे, एसपी परिस देशमुख सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, आमजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, चूरू संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतन जांगिड़ आदि ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि रविवार को प्रत्येक उपखंड कार्यालय पर पौधरोपण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को जिला मुख्यालय एवं उपखंड मुख्यालयों पर एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड के सहयोग से सफाई एवं श्रमदान कार्य किया जाएगा। 11 अगस्त को सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा। 12 अगस्त को पहला सुख निरोगी काया अंतर्गत सोशल मीडिया, रेडियो, एफएम आदि के जरिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में जानकारी दी जाएगी। 13 अगस्त को कोरोना वॉरियर्स महिलाओं, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी आदि का सम्मान किया जाएगा। 14 अगस्त को ऑनलाइन किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सिलसिले में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता, चित्र प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं गांधी वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सौेंकरिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले दायित्वों के समुचित निर्वहन के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button