अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

रिटायर्ड फौजी से लूट करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे -Video News

आरोपी के घर से किया लूट का सामान पुलिस ने बरामद

रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर में हुई थी वारदात

शराब के नशे फौजी के साथ अपहरण कर की थी लूट

पुलिस ने किया आज आरोपी नेमीचंद को कोर्ट में पेश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में रिटार्यड फौजी को नशे की हालत में कैंपर में डालकर अपहरण कर मारपीट करने एवं लूट की वारदात को अंजाम देने के प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामला रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर का है। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मैणासर निवासी दलीपकुमार जाट ने रिपोर्ट दी थी कि उसका 36 वर्षीय भाई महेंद्र गांव की चौपाल में मस्जिद की दुकानों के आगे शराब के नशे में बैठा हुआ था। इस दौरान गांव का 25 वर्षीय नेमीचंद जाट अपनी कैंपर गाड़ी लेकर आया तथा महेंद्र को शराब के नशे में देखकर उसे गाड़ी में डालकर ले गया। नेमीचंद ने महेंद्र का अपहरण कर लूट करने के इरादे से गांव के खेतों में ले गया तथा वहां पर दो अन्यों को भी बुलाया। इन तीनों ने मिलकर महेंद्र को नशीला पदार्थ पिलाकर उसको जान से मारने की नियत से गला दबा दिया और उसकी दो सोने की अंगूठियां, सोने की चैन एवं 20 हजार रुपए लूटकर ले गए। इन लोगों ने महेंद्र को मरा हुआ समझकर गांव के दादोजी मंदिर के पास स्थित खेल मैदान में डालकर चले गए। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी तथा नेमीचंद जाट निवासी मैणासर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया सामान व नकदी की है।

Related Articles

Back to top button