खेतड़ी इलाके में पकडे थे हरियाणा के खूंखार अपराधी
खेतड़ी नगर, मुंबई में हुए 26/11 हमले की बरसी पर खेतड़ी इलाके में मंगलवार को एक बेगुनाह को हरियाणा के खूंखार अपराधी महिपाल गुर्जर व सुभाष उर्फ पप्पू पपूरना इलाके की धमाला की ढाणी में लीजधारी को मौत के घाट उतार देते, लेकिन खेतड़ी नगर व झुंझुनू की स्पेशल टीम की बहादुरी के आगे अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। खेतड़ी नगर पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों का लाइव वीडियो इलाके में वायरल हो रहा है जिसमें एक सिपाही निहत्थे हाथों से अपराधी को हाथो को ऊपर करवा कर पीछे से पकड़ कर ला रहा है। उस सिपाही की भी इलाके में प्रशंसा हो रही है, अगर इस मामले में पुलिस द्वारा चूक हो जाती तो जिस अपराधियों को पकड़ रहे थे उसके पास लोडेड पिस्तौल व सात जिंदा कारतूस उसकी जेब में थे। लेकिन पुलिस ने उनको संभलने का मौका भी नहीं दिया आगे से झुंझुनू की स्पेशल टीम के सिपाही शशिकांत व खेतड़ी नगर पुलिस के सिपाही राकेश ने बहादुरी के साथ उनको बिना संभलने का मौका दिए ही पकड़ लिया। वायरल वीडियो में खूंखार अपराधी कब्जे से छुड़ाने का भरसक प्रयास कर रहा है लेकिन सिपाही ने उसको मजबूती से पीछे से सिर के पीछे से हाथ डालकर जकड़ रखा है आगे से सिपाही शशिकांत ने गाड़ी को लगाकर रोका तो सामने से खेतड़ी नगर थाने का सिपाही सीधा अपराधी को पकडऩे में कामयाब हो गया। खेतड़ी नगर थाने के सिपाही की इलाके में प्रशंसा हो रही है। जांच अधिकारी खेतड़ी एसआई गोपालसिंह ने बताया कि आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि उनकों हथियार यूपी का एक व्यक्ति देकर जाता है, वह कहा से लेकर आता है उन्हें नही मालुम। आरोपियों के कब्जे से चार देशी कट्टे व 11 जिंदा कारतुस बरामद एवं एक गाड़ी जब्त की है। आरोपियों से पुछताछ की जा रही है अन्य वारदात भी खुलने की संभावनाएं है