पुलिस ने घटना के 5वें दिन ही चोरों का लगाया सुराग
चोरी के मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] मंढ़ा गांव में ज्वेलर्स की दुकान पर 18 अगस्त को हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश एसएचओ मदनलाल कड़वासरा एवं पुलिस टीम ने किया हैं। एसएचओ मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि 18 अगस्त को रात्रि में मंढ़ा गांव में दांता निवासी कमलेश सोनी की ज्वेलरी की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे। पीड़ित कमलेश सोनी की पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद, मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार और नरेश कुमार ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन एवं मुखबिर की सूचना से घटना के मात्र 5 दिन में ही आरोपियों का सुराग लगाकर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया। एसएचओ कड़वासरा ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड मनीष कुमार उर्फ मोनू पुत्र छोटूराम मेघवाल पांचोता थाना नावां नागौर, गौरी शंकर उर्फ मोनू पुत्र सुरेश यादव बड़ा गांव बुवाना दांतारामगढ़, धर्मेंद्र सिंह उर्फ धर्मा पुत्र रूप सिंह बड़ा गांव बुवाना दांतारामगढ़ और रूपचंद यादव पुत्र मालीराम यादव बड़ा गांव बुवाना दांतारामगढ़ को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड लेकर चोरी का माल बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।