जीणी गांव में मिले जले हुए शव की हुई शिनाख्त
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पुलिस की कड़ी मेहनत के नतीजे से चार दिन पहले जीणी गांव मे मिले जले हुए अज्ञात शव के मामले में स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त दिल्ली के मलिकपुर थाना जफरपुर कलां निवासी कपिल डागर पुत्र भुपेन्द्र डागर के रूप में की है। रविवार को चिड़ावा डीएसपी रघुवीर शर्मा ने मामले का खुलाशा करते हुए बताया मृतक के परिजनों ने बताया कपिल 5 जून को घर से अपने काम के लिए जाने के लिए घर से निकला था लेकिन शाम को घर वापस नही आया तो घरवालों ने सभी जगह तलाश किया कहीं सुचना नही मिलने पर परिजनों ने 7 जून को थाना जफरपुर कलां में कपिल की गुमसुदगी दर्ज करवाई।
-पुलिस की मेहनत ने पहुंचाया परिजनों तक
इधर पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही थी लेकिन शव के पुरी तरह से जल जाने के कारण पता करना नामुमकिन था। एसपी गौरव यादव के निर्देश पर थानाधिकारी विरेन्द्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम एचसी सुनिल कुमार, कांस्टेबल पंकज, सुधीर, नवीन को घटनास्थल से मिले पैंट के टुकड़े को गहराई से तलाश किया तो उसकी छोटी जेब में एक मेमोरी कार्ड मिला जो एकदम से डेमेज हो चुका था पुलिस ने कार्ड को कई जगह से जांच कराया व कम्प्युटर स्पेशलिस्ट से उसकी मेमोरी को बैकअप करवाया तो उसमें कुछ फोटो व नजफगढ़ निवासी एक लडक़ी के प्रवेश पत्र की फोटो मिली जिसके सहारे पुलिस ने नजफगढ़ पहुंचकर मामले की छानबीन की तो लडक़ी ने मृतक के घर तक पहुंचाया। वहीं जफरपुर थाने में दर्ज गुमसुदगी के आधार पर पुलिस मृतक के परिजनों तक पहुंची।
- अच्छे रसूख वाला था लडक़ा
डीएसपी रघुवीर शर्मा ने बताया कि मृतक कपिल ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास कर दिल्ली स्थित एक सिक्योरिटी कंपनी ज्वाईन की थी। जिसका संचालक उसके गांव का ही आजाद सिंह था कपिल आजाद के साथ ही कंपनी में जाता था। परिजनों के अनुसार कपिल नया लडक़ा था इसलिए अच्छी लाईफ जीता था। मृतक के पिता दिल्ली में ही जलदाय विभाग में कार्यरत है। करोडा़ें रूपए की जमीन भी है।
-बेरहमी से मारा है आरोपियों ने
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक को बेरहमी से मारा गया है जांच में आया पहले कपिल के दोनों हाथ तोड़े गए है उसके बाद दोनों पैरों को तोड़ा है उसके बाद गरदन को तोड़ा गया उसके गुप्तांगों पर भारी वार किए गए है। उसके बाद उसको गाड़ी में डालकर राजस्थान में शव को डालकर उस पर डीजल डालकर जलाया गया है।