आठ वाहनों के चालान काटे
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में हाल ही में पुलिस उच्चाधिकारियों के आगमन एवं उनके साथ हुई बैठक में मिले दिशा-निर्देशों की पालना में पुलिस मुस्तेद दिखाई दी। पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 53 बाइक सीज की, वहीं आठ वाहनों के चालान काटे हैं। राजलदेसर थानांतर्गत लॉकडाउन के अंतर्गत 42 वाहनों को सीज किया है। दोनों थानों की बात करें तो लॉकडाउन के दौरान 186 वाहनों को अब तक सीज किया जा चुका है तथा 55 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए हैं। सीआई महेंद्र ने बताया कि लॉकडाउन की पालना करवाने के उद्देश्य से बाजारों में बेवजह घूम रहे लोगों के उक्त वाहन है, जिन्हें लॉकडाउन के बाद ही छोड़ा जाएगा। पुलिस की इस मुस्तेदी से लोगों का बाजार में तो आवागमन न के बराबर हो गया है। वहीं गली मोहल्लों में गश्त के दौरान लोग पुलिस को देखकर घरों में दुबक जाते हैं। फिर भी कोई उन्हें मिलता है, तो उससे समझाइश कर घर में रहने की हिदायत दी जाती है। लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतया मुस्तेद है।