Uncategorizedताजा खबरनीमकाथाना
थानाधिकारी राजेश ने किया खानेश्वर धाम गौशाला का अवलोकन
उदयपुरवाटी, कस्बे के गोरियां रोड़ पर धनावता में स्थित खानेश्वर धाम गौशाला का रविवार को प्रातः6 बजे पुलिस थाने के सीआई राजेश बुडानिया नौजवानों के साथ में अवलोकन कर गायों को गुड़ खिलाया। बेसहारा व बीमारी से ग्रसित गायों का ईलाज व गौशाला में स्थित उपचार केन्द्र तथा मौके पर जाकर गौरक्षकों की टीम के द्वारा किया जाता है। बुडानिया के साथ में सुभाष सैनी, सुरेन्द्र तंवर समेत कई लोग मौजूद रहे।