झुंझुनूशिक्षा

कलाऐं किसी व्यवस्था की मोहताज नहीं होती – इंजी. ढूकिया

कोरोना जागरुकता पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में राजस्थान पत्रिका के सयुंक्त तत्वावधान में आज कोरोना जागरुकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 24 विद्यार्थियों ने अपनी कला को चित्रों के माध्यम से उकेरा। प्रतियोगिता प्रभारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में तानिया पुत्री सलीम चौहान कक्षा 12 प्रथम, कोमल जांगिड़ पुत्री रामगोपाल जांगिड़ कक्षा 11 द्वितीय, निक्कू पुत्री गुमान सिंह व रिया पुत्री विनोद कुमावत सयुंक्त रुप से तृतीय स्थान पर विजेता रहें, विजेताओं को भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्या वन्दना जांगिड़ व शुभकरण खीचड़ ने पुरस्कृत किया। इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने विद्यार्थियों से कहा कि कलाऐं किसी व्यवस्था की मोहताज नहीं होती इन्हें लगातार अभ्यास से सीखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button