नियमों का पालन करने की दी सलाह
सूरजगढ़,[के के गाँधी] लॉकडाउन का पालन नही करने वालों के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आज शनिवार को बाजार का निरीक्षण करते हुए व्यापारियों को नियमानुसार दुकान खोलने की हिदायत दी। एसडीएम अभिलाषा पुनियां, डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा, तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश रॉव सहित थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने मय जाब्ते के बाजार व मंडी का निरीक्षण किया व गैर आवश्यक दुकानों को बंद करवाया गया व व्यापारियों को नियमानुसार प्रतिष्ठान खोलने की अपील की। इस दौरान मंडी स्थित शर्मा टेलीकॉम की जांच करने पर पाया की उसने बैगल में स्थित अपने कपड़े की दुकान मे जाने के लिए मोबाईल की दुकान से रास्ता निकाल रखा था जिसे लॉकडाउन का उल्लंघन मानते हुए रामवतार शर्मा को थाने ले जाया गया वहीं जितेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, मोहम्मद सलीम, सुनिल कुमार व कृष्ण कुमार को गैर आवश्यक दुकान खोलने पर थाने ले जाया गया व आगे से पाबंद कर छोड़ा गया।
व्यापार मंडल के साथ की बैठक – एसडीएम अभिलाषा पुनियां के निर्देश पर व्यापार मंडल व पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक कर दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया गया जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष सीताराम उरीकावाले ने कहा कि सोमवार से कस्बे की सभी आवश्यक दुकानें जो गाइडलाईन में आती है सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेगीं। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित सीताराम जिंदल, बृजलाल गाडोदिया, रामवतार गुप्ता, रविकांत सुद्राणियां, बृजमोहन, संजय गोयल मौजूद रहे।