जिला कलेक्टर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के पोस्टर का किया विमोचन
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बुधवार को अपने चैंबर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन विभाग पूरें प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अभियान को शत प्रतिशत समावेशी और त्रुटि रहित बनाने के लिए एक उत्सव के रूप में मना रहा है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विधानसभावार मतदान केन्द्रों पर अपने बीएलए,बीएलओं नियुक्त करने, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, यदि कोई समस्या हो तो संबंधित
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को आपत्तियां दर्ज कराने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है जहां पहले केवल एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते थे वहीं अब एक जनवरी, एक अप्रेल, एक जुलाई और एक अक्टूबर 2023 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे है वें 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 तक मतदता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए पंजीकरण कर सकते है।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, सीएमएचओं डॉ. निर्मल सिंह, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि इंडियन नेशनल कांग्रेस जिलाध्यक्ष व बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, भारतीय जनता पार्टी से रमेश जलधारी, जयपाल गढ़वाल, बहुजन समाज पार्टी से दयानंद कुलदीप, सीपीआईएम से रामप्रसाद शर्मा उपस्थित रहे।