खाचरियावास गांव में
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास गांव में नववर्ष के अवसर पर टीलाधाम स्थित वीर हनुमान मंदिर, अमृत कुआं बालाजी, कांकड़ वाले भैरुजी मंदिर परिसर में रविवार को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। टीला धाम बालाजी महाराज के पौष बड़ा का भोग लगाकर महाआरती के बाद महंत भरतरामदास महाराज के सानिध्य में 151 किलो के पौष बड़े की प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान सहाय कुमावत, नारायण लाल ढ़साणिया, गणेश ताखर, मालीराम सुंडा, कालू सिंह बारेठ, श्यामलाल कुमावत, नंदकिशोर स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता ने प्रसाद का वितरण किया। इसी प्रकार से नववर्ष के उपलक्ष में दांता नगरपालिका क्षेत्र के श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर में भी पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। पचार कस्बे में नववर्ष के उपलक्ष में कस्बे के कई मंदिरों में पौष बड़ों का आयोजन किया गया। कस्बे के श्री मुरली मनोहर जी बड़ा मंदिर और श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर में 3 क्विंटल हलवा एवं पकोड़े का भोग लगाकर डोना प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर में प्रातःकाल संगीतमय सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इससे पूर्व संतोषी माता मंदिर में पौष बड़ों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महंत मुक्तिलाल शर्मा श्री मुरली मनोहर जी का बड़ा मंदिर, महेश कुमार दायमा पुजारी श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर व ग्रामीणों में मुन्ना प्रजापत, गोपाल भगत, राकेश योगी, महेश कुमावत, विनोद कुमावत, मुन्नाराम मीणा, गौरीशंकर कुमावत, श्रवण हलवाई, बहादुर सिंह शेखावत, भोलूराम मेहरा, धर्मपाल शेखावत, हरिप्रसाद पारीक सहकारी समिति उपाध्यक्ष, बनवारी लाल, श्रीराम सोनी एवं हजारों की तादाद में भक्तजन उपस्थित रहे। विष्णु दत्त तिवारी ने बताया कि भक्तजनों के सहयोग से ऐसे आयोजन कस्बे में होते रहते हैं।