व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सूरजगढ़,[के के गांधी] उपखंड पर लगाए गए वरिष्ठ आरएएस हरपुल सिंह यादव ने आज सोमवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति का निरिक्षण करते हुए लोक डाउन में की जा रही व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राशन वितरण की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे लेकिन सफाई व स्वच्छता के मामले में उन्हें खामियां दिखी तो उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियो को निर्देशित करते हुए राशन के साथ साथ ग्रामीणों को अधिक से अधिक मास्क, सेनेटाइजर व साबुन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके लिए भामाशाहो को प्रेरित करने की बात भी अधिकारियो से कही। अधिकारियो के समक्ष उन्होंने लोक डाउन के दौरान गर्भवती महिलाओ के इलाज में होने वाली दिक्क्तों की बात कहते हुए अधिकारियो को उनके लिए एम्बुलेंस व चिकित्सीय सुविधाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने की हिदायद दी। इस दौरान पूर्व विधायक श्रवण कुमार की ओर से दिए गए राशन कीटों का वितरण किया गया। इस दौरान सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह, चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा, बीडीओ अरविंद गौड़, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।