जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन
झुंझुनू, जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष पूर्व जो वादे किये थो उनको वे उनको धीरे-धीरे पूरा कर रहे है। बेरोजगारों को भत्ता देने की बात हो, युवाओं को रोजगार देने की बात हो, किसानों की ऋण माफी हो, उद्योग लगाने की बात हो सभी क्षेत्रों में सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। पिछली बार कांग्रेस सरकार ने निःशुल्क दवाईयां वितरण योजना प्रारम्भ की थी, इस बार उसमें विस्तार करते हुए मंहगी दवाईया भी शामिल कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। वे शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। प्रेस वार्ता के दौरान जिला प्रमुख सुमन रायला, प्रभारी सचिव आलोक, जिला कलक्टर रवि जैन, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, खेतडी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित हुई जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। प्रभारी मंत्री एवं जिला कलक्टर ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के जवाब में कहा कि जिले ने एक वर्ष में सराहनीय एवं विकासात्मक कार्य किये है। हर विभाग ने बेहतरीन कार्य किए है और विभागीय योजनाओं से आमजन को लाभ पहुंचाया है।