झुंझुनू, राजस्थान एकाउन्टस एसोसिशन जिला शारदा झुंझुनू के कार्यकारिणी चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी कोषाधिकारी दीपिका सोहू के निर्देशन में कोष कार्यालम झुंझुनू में सम्पन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिसमें प्रभुदयाल सिंह ने 108 मत लेकर निकटतम सहभागी विनित डारा को जिसने 48 प्राप्त किये को 60 मतों के अंतर से पराजित किया। इनके अलावा प्रांतीय प्रतिनिधि पद पर कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिनको क्रमश निम्नानुसार मत प्राप्त हुए पूण्रमल माहिच (122), गोविन्दसिंह सैनी (108), महेन्द्र शर्मा (102), शिवशंकर (99), सोनिया कुमारी (75) मत को अधिकतम मत प्राप्त करने के आधार पर प्रांतीय प्रतिनिधि के पद पर चयन किया गया मुख्य चुनाव अधिकारी ने सहायक चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत, एवं सावरमल सैनी के साथ अंतिम चुनाव परिणाम की घोषणा कर विजेता प्रत्याशियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। विजेता प्रत्याशियों को बधाई शुभकामना संदेश देने वालों में विक्रम सिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार महेन्द्र गुर्जर, जयप्रकाश सैनी देवदत बुडानिया, पियुष चौमाल, अवनीश भगेरिया, जितेन्द्र सिंह मीणा, मुनेश चाहर आदि लेखाकर्मी मौजुद थे।