झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

प्राचीन शीतला माता के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण

किशोरपुरा में

गुढागौडजी (संदीप चौधरी) किशोरपुरा गांव में सेड माता के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन शीतला माता मंदिर का जीर्णोद्धार कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। गांव के ही कुमावत दंपति सुभाष एवं कमला कुमावत के द्वारा कराए गए इस नवनिर्मित कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की । पुजारियों वाले बिहारी जी मंदिर में पण्डित मुकेश शर्मा के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराने के बाद भक्त माता कि मूर्तिया लेकर सेड मंदिर पंहुचे। जहाँ हवन के बाद महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई। गांव की महिलओ ने मंगल गीत गाये,वहीं डीजे की धुन पर नृत्य भी किया। भक्त सुरेश मीणा ने बताया कि शीतला माता का यह आस्था स्थल करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। पिछले काफी सालो से यह जीर्ण शीर्ण हो गया था। मान्यता है की सेड माँ के भक्तों के चेचक, फोड़े, फुंसियां नहीं होती। इस अवसर पर सावंलमल, मालीराम,अतुल शर्मा,डॉ महेश शर्मा,भवानी सिंह,गुगन कुमावत ,मोहन सिंह, महेंद्र सिंह,रामजीलाल शर्मा, मदन लाल, महाबीर मीना,बाबू लाल सैनी,अशोक सुरसिहवाली, कौशल शर्मा, सुदर्शन सिंह शेखावत, रामजी लाल शर्मा, शिंभू दयाल सैनी, मोहन लाल सैनी, किशन सिंह, डॉ.सीता राम, हरिओम शर्मा ,देवेन्द्र सिंह, नवीन कुमावत,शेरसिंह, सुमित कुमावत, अमित कुमावत, रविकांत शर्मा,पूर्व सरपंच विमला मीना,सुरेश शर्मा, राजेश सिंह, भीवा राम मेघवाल,विकास शर्मा, रतन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button