राजकीय लोहिया महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के बी.एससी. भाग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की
चूरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के बी.एससी. भाग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के सभी स्वयंपाठी विद्यार्थियों की अभ्यास हेतु प्रायोगिक कक्षाएं 13 फरवरी से प्रारम्भ हाेंगी। प्राचार्य महावीर सिंह ने बताया कि स्नातक स्तर (विज्ञान) के समस्त स्वयंपाठी विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु प्रायोगिक कक्षाएं प्रारम्भ हाेंगी। सभी सम्बन्धित विद्यार्थी अपनी प्रायोगिक कक्षाओं से सम्बन्धित सूचना विज्ञान संकाय के नोटिस बोर्ड से प्राप्त कर सकते हैं।