चुरूताजा खबरशिक्षा

लोहिया महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 मार्च से

चूरू, लोहिया महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित तथा स्वयंपाठी विद्यार्थियों की विज्ञान संकाय के सभी कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं सोमवार, 13 मार्च से प्रारम्भ होंगी। प्राचार्य महावीर सिंह ने बताया कि सम्बन्धित विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षाओं के कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय एवं सम्बन्धित विभाग एवं बैच सम्बन्धी सूचना 09 मार्च से विज्ञान संकाय के सूचना पट्ट से प्राप्त कर सकते हैं। प्रायोगिक परीक्षा संयोजक डॉ. शेर मोहम्मद ने बताया कि सर्वप्रथम 13 मार्च से बी.एससी. भाग तृतीय की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सभी नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अस्थाई प्रवेश पत्र डाउनलोड करके अपनी एक आई.डी. व स्वंयपाठी विद्यार्थी अपनी प्रायोगिक शुल्क जमा की रसीद साथ लेकर उपस्थित होंगे, अन्यथा प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button