महामारी कोविड-19 के चलते जनता की परेशानियों की राहत की मांग को लेकर
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी द्वारा आज मंगलवार को अस्पताल चौराहे से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय में नारेबाजी करते हुए बाद में उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया । वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जनता की परेशानियों की राहत की मांग को लेकर प्रदर्शन कर मांग करते हैं कि :-1. सभी गैर आयकर दाताओं के खाते में ₹7500 प्रतिमाह 6 महीने तक दिया जाए। 2. सभी नागरिकों को 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 6 महीने तक के दिया जावे। 3. मनरेगा में 200 दिन का काम पूरी मजदूरी वह मनरेगा को शहरी क्षेत्रों में भी लागू किया जाए बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता तुरंत प्रभाव से दिया जाए। 4. राष्ट्रीय संपत्तियों की लूट बंद करो निजीकरण पर रोक लगाओ तथा श्रम कानूनों में किए गए श्रमिक विरोधी अध्यादेश वापस लो। 5. सभी कोविड-19 पीड़ितों को स्वास्थ्य सुरक्षा और मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए पर भाई उपाय किए जाएं। 6. सी प्लस 50 प्रति के हिसाब से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी खरीद सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाया जाए और सभी कर्ज में दबे किसानों वह खेत मजदूर परिवारों को सम्मानित करते हुए व्यापक कर्जा माफी की जाए। 7. तीन अध्यादेशों को वापस लिया जाए-,’कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, 2020′; ‘मुल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020 और आवश्यक वस्तुएं संशोधन अध्यादेश 2020 का उद्देश्य किसान कृषि का निगमीकरण (कॉरपोरेटिव करण) करना है जो देश की जनता खाद्य सुरक्षा को देश की जनता की खाद्य सुरक्षा को खत्म कर देगा। 8. प्रस्तावित बिजली संशोधन विधेयक 2020 को तुरंत वापस लिया जाए क्योंकि यह निजीकरण को बढ़ावा देगा और बिजली की दरों में वृद्धि करेगा। वहीं वार्ड नंबर 24 ,25 ,23, 21 व 17 में पानी की समस्या को लेकर भी उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को अवगत करवाया गया। वार्ड नंबर 24 25 की ममता सैनी ,मुकेश कुमार, कृष्णा सैनी ,सुनील कुमार ,सुनीता सैनी, ममता सैनी ,पुष्पा सहित वार्ड के लोगों ने पानी की हो रही समस्या के बारे में ज्ञापन सौंपकर उपखंड अधिकारी को अवगत कराया। जिस पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि बुधवार को कार्यालय में मीटिंग रखी गई है जिसमें पानी की समस्या दूर कर दी जाएगी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बिजली के बिल माफ करने एवं अन्य मांगों को लेकर आज उपखंड कार्यालय का घेराव किया गया। जिसमें माकपा तहसील सचिव पूरण सिंह विजेंद्र सिंह शेखावत एग्रो बायोटेक सीटू यूनियन के अध्यक्ष सुभाष गुर्जर, राजेंद्र सैनी, भोमाराम, राजेंद्र रैगर, मुकेश सैनी, खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मधु देवी, गुड्डी देवी, सुमित्रा देवी, ममता सैनी, गुलाबी देवी, मंजू देवी, महिला समिति के अध्यक्ष मंजू चौहान, जिम्मी बानो, माकपा शिवराम लांबा, नौजवान सभा के अनिल यादव, हिम्मत सिंह शेखावत, कबूल सिंह, सुरेश कुमार जांगिड़, महावीर सिंह, सुनील सिंह क्षेत्रीय विकास, परिषद के जीएल टेलर सैकड़ों माकपा कार्यकर्ता सहित उपस्थित रहे।