ताजा खबरनीमकाथाना

गिरावड़ी धाम के प्रकाश महाराज पहुंचे गौ सेवा उपचार केंद्र

उदयपुरवाटी, कस्बे के गोरियां रोड़ पर धनावता में स्थित खानेश्वर धाम गौशाला उपचार केंद्र में बेसहारा व बेजुबान गायों को दलिया एवं गुड खिलाया गया। गौ सेवा समिति के अध्यक्ष अमित जांगिड़ ने बताया कि गिरावड़ी सूरदास धाम के प्रकाश महाराज की तरफ से गायों के लिए अनाज तथा गुड़ उपलब्ध करवाया गया है। जो महीने में कई बार गायों के लिए सेवा देते हैं। सूरदास धाम के प्रकाश महाराज ने कहा कि मुझे सूचना मिली थी कि खानेश्वर धाम के नजदीक गौ सेवा उपचार केंद्र है जहां पर बीमार गायों का उपचार किया जाता है। जब मैं यहां पहुंचा तो वास्तव में यहां पर गौ माता की सेवा करने वाले जो भी नौजवान हैं वे बधाई के पात्र हैं। जो दिन-रात क्षेत्र व आसपास की बेसहारा, विकलांग एवं एक्सीडेंट तथा बीमारी से ग्रसित गायों को यहां लाकर इलाज कर रहे हैं। इसी के चलते मैं भी इनके साथ मिलकर गौ सेवा में शामिल हुआ हुं जिसमें गायों को अनाज का दलिया एवं गुड खिलाया गया हैं। इस दौरान गौ सेवा समिति के रोहित सैनी, अमित जांगिड़, सुनील कुमार, लोकेश कुमार, दीपक वर्मा, बिरजू कुमार, बिरबल राम, रोहिताश वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button