जल बचाओ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ समिति की ओर से
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] जल बचाओ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ समिति की ओर से समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रकृति को बचाने के लिए पेड़ों में पानी डलवाया गया । श्रीमाधोपुर क्षेत्र नगर परिसर में सन् 2015 से लगातार पर्यावरण के प्रति पौधा रोपण का कार्य किया जाता रहा है इसी के तहत समिति द्वारा पौधों में जलापूर्ति की गई।
मानपुरिया फाटक से जाल पाली मोड़ तक रोड डिवाइडर पर 322 पौधे -मानपुरिया फाटक से रेलवे स्टेशन के गेट तक 108 पौधे, कोर्ट रोड डिवाइडर पर अशोक के पौधे कतार वाइज पौधारोपण किया गया था जो आज नगर के सौंदर्यकरण को बढ़ावा दे रहें हैं। इन तीनों जगह पौधों में पानी की आवश्यकता को देखते हुए समय-समय पर जलापूर्ति की जाती है जिससे यह सभी पौधे सुरक्षित रहकर अपनी वृद्धि कर सके। इसलिए आज रविवार को टैंकर द्वारा इस भीषण गर्मी में सभी जगह के पौधों में पानी डलवाया गया। इस कार्य को अंजाम देने के लिए समिति उपाध्यक्ष ताराचंद मीणा व राजू बागवान अपने प्रतिदिन के कार्यों के साथ ही इन सभी के पौधों में भी पानी डलवाया तथा समिति के द्वारा समय-समय पर पौधों की देखभाल का कार्य भी किया जाता रहता है।