जिला मुख्यालय डाईट में आयोजित
सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिला कलेक्टर) जयप्रकाश ने बताया कि आज शनिवार को जिला मुख्यालय डाईट में आयोजित मतदान कर्मिैयों के प्रशिक्षण के दौरान बाधा उत्पन्न करने पर एक कार्मिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि राम निरंजन सिंह नर्सिंग ट्यूटर, राजकीय श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर द्वारा प्रशिक्षण स्थल में दक्ष प्रशिक्षक के साथ अनावश्यक बहसबाजी करते हुए प्रशिक्षण में बाधा डालते हुए अनुशासनहीनता करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कार्मिक 13 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी को उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे अन्यथा उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत एवं राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1958 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में नियोजित सभी कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे नियत समय पर निर्वाचन ड्यूटी रहकर जिला निर्वाचन अधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग का तन-मन से पूर्ण सहयोग करें ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके।