सायं 5 बजे तक लगभग 73.12 प्रतिशत हुआ मतदान
सीकर, पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 2020 के प्रथम चरण में शुक्रवार को नीमकाथाना,पाटन, पलसाना,नेछवा, अजीतगढ़, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान के बाद मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रथम चरण में पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में 35 ग्राम पंचायत, नेछवा में 18, पलसाना 29, नीमकाथाना 33, पाटन 22, अजीतगढ़ में 24 ग्राम ग्राम पंचायत के सरपंचों और पंचों के लिये मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव तथा पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने दिनभर मतदान केन्द्रों का दौरा किया। मतदाताओं से बातचीत कर भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक मतदान की बात कही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने पंचायत समिति नेछवा, लक्ष्मणगढ़ की विभिन्न पंचायतों के मतदान केन्द्रों का दौरा कर मतदान कार्मिकों से बात की, उनका हौसला बढाया तथा निर्देश दिये कि चुनाव और मतगणना सम्बंधी प्रत्येक प्रक्रिया पूर्ण सावधानी से करें। उन्होंने कानून व्यवस्था की दृष्टि से दिनभर सम्बन्धित एसडीएम तथा पंचायत समिति क्षेत्रों में लगाये विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेटों, एरिया मजिस्ट्रेटों से लगातार फीडबैक लिया। उन्होंने 6 पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर मतदान कार्मिकों का आभार जताया। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा जोश देखा गया। सुबह सर्दी के कारण धीमी गति से शुरू हुए मतदान का प्रतिशत दिन चढने के साथ ही बढने लगा। मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारों में मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिये उत्साहपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते मिले। बडी संख्या में दिव्यांग और वरिष्ठजन बडे उत्साह से मतदान करते नजर आये। मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर मिनिमम फेसिलिटी एश्योर्ड की गई थी। शाम पांच बजे तक नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पंच, सरपंच चुनाव में छः पंचायत समितियों में कुल 73.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 71 प्रतिशत, नेछवा में 69.62 प्रतिशत, पलसाना में 72.48 प्रतिशत, नीमकाथाना में 74.29 प्रतिशत, पाटन में 76.39 प्रतिशत, अजीतगढ़ में 75.16 प्रतिशत मतदान होने का समाचार है। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण योगदान दिया।