ताजा खबरसीकर

किसानों को पुनः आसानी से ऋण मुहिया करवाया जाएगा- गोरर्धन वर्मा

 राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिये जाने वाला ऋण माफी का द्वितीय शिविर पंचायत समिति धोद के ग्राम सेवा सहकारी समिति भीराना में क्षेत्रीय विधायक गोरर्धन वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में 415 किसानों को लगभग 109 लाख रूपए के फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किये। धोद विधायक गोरर्धन वर्मा ने कहा कि राजस्थान फसली ऋणी माफी योजना 2018 योजनान्तर्गत सीमान्तकृषक, लघुकृषक, एवं अन्य कृषक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जिले में 450 करोड़ रूपए के ऋण माफी में से धोद ़़क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ से अधिक का ऋण माफ किया जाएगा। योजना के अन्तर्गत किसानों को पुनः आसानी से ऋण मुहिया करवाया जाएगा, किसानों को किसी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी। उन्होंने क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों एवं जन कल्याणरी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। जिला कलेक्टर ने किसानों एवं ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित एवं सम्बल प्रदान करने के लिए जन कल्याणकारी योजना शुरू की है मुख्यमंत्री भी किसानों के हितों के लिए प्रयत्नशील है। जिसके तहत भीराना क्षेत्र के 569 किसानों में से 415 किसानों को 50 हजार रूपए के ऋण माफी के प्रमाण-पत्र मौके पर ही वितरण किये, शेष किसानों के आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड बनाने एवं बैंक खाते से  जोड़ने पर प्रमाण-पत्र वितरण किये जाएंगे। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि जिन्होंने आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड नहीं बनवाये है वे अटल सेवा केंद्र पर जाकर तत्काल नामांकन करवाकर बैंक खातों से जोड़े ताकि आपको पूरा हक मिल सके। प्रबन्ध निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की फसल ऋण माफी योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की परेशानियों व दुख-दर्द को समझा है। उन्होंने कहा कि ऋण माफी के शिविर लगातार जारी रहेंगे। जिन किसानों का नाम है वे छूट गये है वे आपने आवश्यक दस्तावेज बैंक से जुड़वाकर लाभ उठा सकते है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोविन्दराम बिजारणिया ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के अभाव में उनका सही लाभ नहीं उठा पाते। इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार मनोहर लाल शर्मा, सहकारी समिति के अध्यक्ष अर्जुनसिंह, भूमि विकास बैंक के सचिव पीथदान चारण, व्यवस्थापक इन्द्रराज, लोसल के शाखा प्रबधक महेश कुमार, कॉपरेटिव सहकारी समिति व केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारी, सहित ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button