कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को चिन्हि्त कर उन्हें रोजगार एवं प्रशिक्षण के इच्छुक श्रमिकों की पहचान कर उन्हें रोजगार दिया जाएं, प्रवासी मजदूरों की डिमांड एवं उनकी क्वालिफिकेशन के अनुसार उन्हें संबंधित अधिकारी रोजगार दिलवाना सुनिश्चित करें। खान आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रवासी श्रमिकों को रोजगार एवं प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने संबंधी बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। कलक्टर खान ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को काम के अनुसार कार्य दिए जाएं, ताकि उन्हें निरंतर कार्य मिलता रहे, ऎसे व्यक्तियों का चिन्हि्करण उन्हें रोजगार दिलवाएं। राजकौशल पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को औद्योगिक क्षेत्रों एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिले ताकि उनका कुशल जीवन यापन हो सकें, उन्होंने कहा कि जिले की औद्योगिक संस्थानों की सूची संकलन का कार्य किया कर इन सभी संस्थानों को पोर्टल पर पंजीकृत करवाएं, लघु उद्योग भारती के अधिकारी ने बताया कि वुडन हैण्ड़ी क्राफ्ट के कार्यो के लिए करीब 15 कारपेंटरों एवं इलेक्ट्रीशियन की आवश्यकता हैं, कलक्टर खान ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रवासी श्रमिकों में कारपेंटर उपलब्ध करवाएं। जिले के औद्योगिक संगठनों से सम्पर्क कर उन्हें राजकौशल पोर्टल के बारे में जानकारी देवें, ताकि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए संंबंधित आवश्यक समन्वय स्थापित करें। खान ने संबंधित अधिकारी औद्योगिक संस्थानोें से उनके यहां आवश्यक श्रम शक्ति मैनपावर के बारे में जानकारी लेकर पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक एवं मनरेगा योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपब्लध करवाएं, इसके साथ ही जिले में संचालित सभी प्रशिक्षण संस्थान आरएसएलडीसी, आरसेटी, एनयूएलएम एवं राजीविका प्रवासी श्रमिकों को उनके कार्य अनुभव के अनुसार प्रशिक्षण देवें साथ ही उद्योगों की प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अनुसार रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, समाज कल्याण अधिकारी नरेश बारोठिया, जीएम डीआईसी नानूराम गहलोनिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।