ताजा खबरशेष प्रदेश

प्रदेशभर में 10 हजार परिवार करेंगे पौधरोपण

प्रकृति वंदन कार्यक्रम कल

जयपुर, हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउण्डेशन के आहवान पर रविवार, 19 जुलाई को प्रकृति वंदन कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जाएगा। पर्यावरण तथा वन संरक्षण के उदृेश्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के करीब 10 हजार परिवार अपने निवास या कार्यस्थल पर पौधरोपण कर प्रकृति वंदन करेंगे। एचएसएस के सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि दिनोंदिन बढ़ते प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव के चलते पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। ऐसे में पौधरोपण की जिम्मेदारी सिर्फ आपकी और हमारी नहीं, अपितु यह सम्पूर्ण विश्व की मांग है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि प्रकृति वंदन कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए प्रदेशभर से 16 हजार पंजीयन आॅनलाइन हो चुके हैं। जयपुर समेत उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बीकानेर, सीकर, अलवर, सवाईमाधोपुर व भरतपुर जिलों में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं जयपुर महानगर में रोटरी क्लब के सहयोग से महावीर स्कूल में जापानी तकनीक से 1100 पौधरोपण किया जाएगा। इसके साथ ही 50 अन्य स्थानों पर भी विभिन्न सामाजिक संगठन कार्यक्रम से जुड़कर पौधरोपण करेंगे। सचिव ने बताया कि सभी लोग पौधरोपण के बाद उनका पूजन करेंगे, आॅनलाइन होने वाले इस कार्यक्रम में साध्वी रितम्भरा का मार्गदर्शन मिलेगा।

Related Articles

Back to top button