अल्प संख्यक छात्रों के लिए 2 हजार 500 रूपये की राशि बढ़ाई
सीकर, अल्प संख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश के समस्त मदरसों को सुविधा युक्त कर उनमें फर्नीचर, कम्प्यूटर, अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाकर उन्हें मॉडल मदरसों के रूप में विकसित किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को मदरसा इस्लामियां मिडिल स्कूल स्मार्ट क्लास रूम, ड्यूल डेस्क के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। वक्फ मंत्री शाले मौहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हमेशा सोच रही है कि गरीब, पिछडे़ शोषित वर्ग को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि छात्रावास में रहने वाले अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मानदेय प्रतिमाह 2 हजार रूपये से बढ़ाकर 2 हजार 500 रूपये राज्य सरकार ने किये है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मौहम्मद ने कहा कि मदरसा बोर्ड को वैद्यानिक दर्जा दिए जाने के लिए विधान सभा सत्र में विधेयक लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में अल्प संख्यक छात्रावास फतेहपुर के लिए 5 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की गई है तथा प्रदेश के मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद सभापति जीवण खां ने कहा कि इस्लामियां स्कूल1960 से संचालित है। वर्तमान में 3 हजार बच्चे यहां पर दीनी तालिम ले रहे है। समारोह में विशिष्ट अतिथि लियाकत खान पूर्व पुलिस महानिरीक्षक, सचिव हाजी अब्दुल गफ्फार पंवार, खादिम हुसैन खत्री, मुश्ताक तंवर, अब्दुल गफ्फार मेवा फरोश, शौकत अली रंगरेज, इस्माईल कुरेशी, हाजी दीन मोहम्मद चौहान, मकसूद खान, हैदर करार, निसार अहमद जाटू, अब्दुल रज्जाक पंवार, राकेश लाटा, सहायक निदेशक लोक सेवायें , दाउद अली खान अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, पार्षद लतीफ, जावेद, फैज मोहम्मद मातवाण, प्रेमचन्द सैनी सहित छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।