उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया
चूरू, जिला मुख्यालय स्थित बिसाऊ मोड़ पर नव स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ रविवार को विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस केंद्र से मरीज को काफी कम दर पर दवा मिल सकेगी। विशिष्ट अतिथि कोलकाता प्रवासी रामप्रसाद सर्राफ, गौरीशंकर मंडावेवाला ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन समिति के पवन कुमार शर्मा ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने केंद्र पर मिलने वाली जैनरिक दवाओं की गुणवत्ता के बारे में बताया। बीपीपीआई के जोनल मैनेजर सचिन सोनी ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के बारे में बताया। केंद्र के संचालक राकेश औझा ने अतिथियों का स्वागत किया। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रमेश औझा ने आभार जताया। संचालन हनुमान आदित्य ने किया।