पीएम किसान पोर्टल पर कृषक आधार आधारित नाम अपलोड कराए
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने जिले के समस्त तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 28 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक ग्राम/ ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित कर कृषकों को आधार आधारित नाम अनुरुप ही पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज करने हेतु प्रेरित करें ताकि समय पर तृतीय किश्त का भुगतान हो सके। जिला कलक्टर ने कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर व सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार नीरज के पवन के निर्देशानुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों को तृतीय किश्त का भुगतान आधार आधारित नाम के मिलान होने के उपरान्त ही होगा। उन्होंने कहा है कि कृषकों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज भेजे जाने के उपरान्त भी त्रुटि में आवश्यक सुधार पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, इसलिए शिविरों में कृषकों को जागरुक किया जाना आवश्यक है। जिला कलक्टर ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा आधार आधारित नाम के मिलान में 30 नवम्बर, 2019 तक शिथिलता प्रदान की गई है लेकिन इसकी अनिवार्यता 01 दिसम्बर, 2019 से की गई है।