जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर
चूरू, जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। अभियान के तहत सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरकारी चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के साथ-साथ उन्हें आवश्यक दवाइयां व उपचार भी दिए गए। जांच के दौरान हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें तत्काल उपचारित कर आवश्यक रख-रखाव के सुझाव भी दिए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस को सफल बनाने के लिये सभी ब्लॉकों में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की मॉनिटरिंग की। जिले में प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाता है। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और उपचार के अलावा गर्भकाल के दौरान बरती जाने वाली विशेष सावधानियों के बारे में बताया जाता है। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के दौरान रक्तचाप में बढोतरी, रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी, कम वजन से होने वाली समस्याओं का समय पर उपचार करवाने का परामर्श दिया जाता है। खंड चूरू में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घंटेल व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अग्रसेन नगर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ परिसर चूरू में खंड कार्यक्रम प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ परिसर में डॉक्टर अनीस कुरैशी ने बताया कि 50 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया। इसमें से अठारह गर्भवती महिलाएं पहली बार आई, दूसरी जांच हेतु 9 महिलाएं आई इन सभी की आवश्यक जांच कर सुरक्षित प्रसव हेतु परामर्श दिया गया। खंड कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों पर हर माह की 9 तारीख को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिससे अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है।