चुरूताजा खबरराजनीति

100 वें एपिसोड को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई तैयारी बैठक

भाजपा कार्यकर्ता सुनेंगे मन की बात

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा शहर मंडल की ओर से रविवार को सूर्य सिनेमा हॉल के सामने शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदौरिया के नेतृत्व में आगामी 30 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को सुनने के लिए तैयारी बैठक आयोजित हुई । बैठक में उक्त कार्यक्रम को शहर के प्रत्येक तीन बूथ को मिलाकर 15 स्थानों पर समारोह पूर्वक आयोजन कर 100 से अधिक संख्या में कार्यकर्ता और आमजन के साथ सुनने का निर्णय लिया गया । इस मौके पर मन की बात कार्यक्रम के विधानसभा सह संयोजक रामकिशन माटोलिया का सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदौरिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने रेडियो के माध्यम से जनता से संवाद करते हुए गैर राजनीतिक चर्चा करते हुए सम – सामयिक विषयों को छूते हुए एक मिसाल कायम की है । कार्यक्रम के विधानसभा सह संयोजक रामकिशन माटोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 100 वें एपिसोड को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह है, इस कार्यक्रम को उत्सव की तरह लेते हुए हम लोग इस एेतिहासिक पलों के गवाह बनें और जो लक्ष्य पार्टी ने दिया है उसे पूरा करें। बैठक को मंडल उपाध्यक्ष मदनलाल सैनी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, रमेश कुमार पारीक ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर भाजपा नेता शंकरलाल कम्मा, नारायण दायमां, मनोज हारित, हनुमान बारवाल, नूर मोहम्मद, दीनदयाल सोनी, बंशीधर स्वामी, पूर्णमल दादरवाल, राजकुमार सोनी, पवन कुमार धर्ड, रामेश्वर सिरस्वा, रामस्वरूप भार्गव, परमेश्वर प्रजापत, राजीव मंगलहारा, संतोष कुमार जोशी, अनिल व्यास, लीलाधर प्रजापत सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button