चुरूताजा खबर

विधानसभा चुनाव को तैयारियां अंतिम चरण में, शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन मुस्तैद

तृतीय प्रशिक्षण के बाद 24 नवंबर को रवाना होंगे मतदान दल, जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकास्टिंग,

निगरानी के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर व वीडियोग्राफर भी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील

चूरू, विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को सभी विधानसभा मुख्यालयों पर अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने बूथ के लिए रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले में 1568 मतदान केन्द्रों में से 784 मतदान केन्द्रों (50 प्रतिशत) पर वेबकास्टिंग होगी तथा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर माइक्रोऑब्जर्वर व वीडियोग्राफर भी लगाए गए हैं। निर्वाचन गतिविधियां सुचारू रूप से संपादित करने के लिए निर्वाचन व्यय, एफएसटी, वीएसटी, एसएसटी, एमसीएमसी आदि टीमें मॉनीटरिंग कर रही है। इसके साथ ही क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर पुलिस, सीएपीजी सहित सशस्त्र सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।

मतदान दलों की रवानगी के लिए स्थान निर्धारित, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने विधानसभा आम चुनाव -2023 हेतु मतदान दलों की रवानगी के लिए स्थान निर्धारित कर समग्र प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। रवानगी स्थलों पर मतदान दलों की रवानगी संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सादुलपुर व तारानगर के लिए जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा, सरदारशहर के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सक्षम गोयल आईएएस, चूरू के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, रतनगढ़ के लिए बीदासर उपखंड अधिकारी अनिता धेतरवाल, सुजानगढ़ के लिए सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख को समग्र प्रभारी एवं संबंधित उपखंड अधिकारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने प्रभारी अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए हैं।

इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी विकास अधिकारियों को मतदान दल कार्मिकों के लिए मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह रहेंगे मतदान दलों की रवानगी एवं संग्रहण स्थान

उन्होंने बताया कि मतदान दल 24 नवंबर को सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय महाविद्यालय राजगढ़, तारानगर के लिए मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय तारानगर, सरदारशहर के लिए सेठ बुद्धमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर, चूरू के लिए केन्द्रीय विद्यालय चूरू, रतनगढ़ के लिए श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़, सुजानगढ़ के लिए रघुनाथराय जाजोदिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ़ सहित से तृतीय प्रशिक्षण के पश्चात अपने अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद उपखंड मुख्यालय पर रवानगी के लिए निर्धारित स्थानों पर ही मतदान दलों से ईवीएम मशीनों का संग्रहण किया जाएगा।

चिन्हित मतदान केन्द्रों पर लगाए माइक्रोऑब्जर्वर व वीडियोग्राफर

सिहाग ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने के लिए चिन्हित महत्वपूर्ण एवं अन्य मतदान केन्द्रों व अन्य सभी महत्वपूर्ण मतदान प्रक्रियाओं के लिए नॉन-फोर्स उपाय अपनाते हुए सूक्ष्म पर्यवेक्षक, वीडियो कैमरा व वेबकास्टिंग आदि सिविल उपाय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चूरू विधानसभा क्षेत्र के 29 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोऑब्जर्वर, 3 रिजर्व माइक्रोऑब्जर्वर व 13 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोऑब्जर्वर, 3 रिजर्व माइक्रोऑब्जर्वर व 10 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 28 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोऑब्जर्वर, 3 रिजर्व माइक्रोऑब्जर्वर व 17 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोऑब्जर्वर, 3 रिजर्व माइक्रोऑब्जर्वर व 19 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 33 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोऑब्जर्वर, 3 रिजर्व माइक्रोऑब्जर्वर व 10 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर तथा सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोऑब्जर्वर, 3 रिजर्व माइक्रोऑब्जर्वर व 10 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर लगाए गए हैं।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेंगी विशेष सुविधाएं

उन्होंने बताया कि 10 या 10 से अधिक चलन अक्षमता (लोकोमोटर डिसेबिलिटी) वाले दिव्यांग मतदाताओं वाले बूथों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही प्रत्येक बूथ पर रैम्प की व्यवस्था करने, दिव्यांग मतदाओं के लिए बूथ पर अलग पंक्ति निर्धारित करने, दृष्टि बाधित दिव्यांगों के लिए ब्रेल लिपि व श्रवण बाधितों के लिए पोस्टर लगवाने, उनके साथ विशेष स्वयंसेवकों की नियुक्ति करने, साईन बोर्ड एवं सांकेतिक भाषा में बोर्ड लगवाने इत्यादि कार्य सुनिश्चित किये जा रहे हैं।

प्रत्येक दिव्यांग मतदाता को सहयोग के लिए स्वयंसेवक

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव- 2023 में दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के ‘‘कोई भी मतदाता पीछे न छूटे’’ के सिद्धान्त को हासिल करने की दिशा में ‘‘ईच वन रीच वन‘‘ अभियान के तहत प्रत्येक दिव्यांग मतदाता को सहजतापूर्वक मतदान करने के लिए एक-एक छात्र/स्वयंसेवकों को मतदाता सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।

दिव्यांगों के लिए बूथ स्तर पर चिकित्सा सुविधा

जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने बताया कि ‘‘बडी पेयरिंग स्कीम‘‘ के तहत दिव्यांग मतदाताओं के साथ परिवार के सदस्य को जोड़े जाने एवं ‘‘बेबी सीटर स्कीम‘‘ के तहत दिव्यांग मतदाताओं के बच्चों की देखभाल हेतु स्वयंसेवक उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर लाने व ले जाने के लिए 184 वाहनों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं, एएनएम, एवं आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वे कर दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनकी आवश्यकतानुसार बूथ लेवल पर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने जिले के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शत -प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान जागरूक मतदाता एवं सशक्त लोकतंत्र का प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button