ताजा खबरसीकर

विजयादशमी महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में, मेला व रावण पूतला दहन का भव्य कार्यक्रम कल होगें आयोजित

आयोजन समिति ने विभिन्न कमेटियों से लिया फीडबेक, खेल मैदान में सफाई कार्य में जुटे कार्यकर्ता

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] क्षेत्रीय विकास परिषद एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में 14 वां विजयादशमी महोत्सव बुधवार को राउमावि खेल मैदान (फिल्ड) में आयोजित होगा। सोमवार को आयोजन समिति पदाधिकारियों ने खेल मैदान का अवलोकन किया तथा रावण पूतला दहन, आतिशबाजी समेत विभिन्न पांड़ालों का स्थान निर्धारित करके सफाई कार्य शुरू करवाया गया। वहीं विभिन्न कमेटियों से फीडबेक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मालीराम बारी, सचिव चैतन्य मीणा, नगरपालिका चेयमैन की ओर से सुनिल अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, महोत्सव में आने वाले जनसमुदाय के लिए सुगम आवागमन रास्ते समेत अनेक व्यवस्थाओं के लिए टीमें बनाकर कार्य कर रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमावत, संरक्षक मौहम्मद शरीफ गौरी, जीएल टेलर, उपाध्यक्ष औमप्रकाश कुमावत ने बताया कि महोत्सव में अजीतगढ़ की शिक्षण संस्थाओं व संगठनों से झांकियांे की अंतिम सूची जारी कर दी गई हैं। बुधवार को दोपहर 2.15 बजे खेल मैदान से झांकियां नगर भ्रमण के लिए रवाना हो जाएगी। शाम 4 बजे से दशहरा मेला शुरू होगा, जिसमें स्टॉल आदि लगानें के लिए जगह निःशुल्क आयोजन समिति द्वारा बताएं गए स्थान पर लगानी हैं। शाम 6.15 बजे से विशेष आतिशबाजी करवाई जाएगी, वहीं शाम 7.30 बजे रावण के 51 फीट के पूतले का दहन किया जावेगा। इससे पूर्व धार्मिक/सांस्कृतिक झांकियों का निर्णायक मंड़ल द्वारा विभिन्न बिन्दुवार निरीक्षण करके प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन किया जावेगा। जिनको विशेष स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित अतिथियों द्वारा किया जावेगा। शेष समस्त झांकियों को प्रतिभागी सम्मान स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान करेगें। परिषद प्रवक्ता विक्रम सिंह बांकावत, अविनाश सेठी, नरेन्द्र टेलर आदि ने बताया कि महोत्सव के बाद रविवार को एक विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजन होगा, जिसमें झांकियों में प्रतिभागी रहे समस्त कलाकरों को सम्मानित किया जावेगा। आयोजन समिति पदाधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम देने के लिए सोमवार शाम को बैठक करके विभिन्न दिशा-निर्देश महोत्सव के सफल आयोजन के लिए दिए गए हैं। बैठक में क्षेत्रीय विकास परिषद सह कोषाध्यक्ष अक्षय कुमावत, सलाहकार समिति के गोपाल मीणा, चेतन कुमावत, पूरण प्रजापत समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button