चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 08 जनवरी को सवेरे 9 बजे से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं उपनिदेशक हीरालाल गोठवाल ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में जिले के समस्त राजकीय/निजी अप्रेंटिसशिप प्रतिष्ठान प्रशिक्षु चयन हेतु उपस्थित होेंगे तथा आईटीआई उत्तीर्ण जो प्रशिक्षणार्थी अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं, वे 8 वीं, 10 वीं कक्षा की मार्कशीट, आईटीआई मार्कशीट, आधार कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक व 2 पासपोर्ट साईज फोटो सहित आवश्यक दस्तावेज लेकर सवेरे 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित हो सकते हैं। साथ ही जिले में शिक्षुता अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड प्रतिष्ठान भी निर्धारित दिवस को शिक्षुओं की नियुक्ति हेतु मेेले मे उपस्थित होंगेे।