झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित स्काऊट गाइडस् मैदान में आयोजित मिनी जम्बूरी के सात दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को प्रिंस इंटरनेशनल के विद्यार्थियों द्वारा पहली बार उपभोक्ता संसद विषय पर नाटक का मंचन किया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि बच्चों का यह नाटक दिवंगत नेता रामविलास पासवान द्वारा प्रस्तावित “उपभोक्ता संरक्षण बिल 2019 पर आधारित था। जिसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। नाटक में बिल को संसद में प्रस्तावित करने से लेकर उसके पारित होने तक की जटिल प्रक्रियाओं को समझाते हुए पक्ष प्रतिपक्ष द्वारा किये गए तार्किक विचार विमर्श को भी दर्शाया गया।
स्कूल के छात्र हिमांशु सोनी ने तत्कालीन लोक सभा अध्यक्ष वेंकया नायडू के चरित्र का अभिनय किया। वहीं नमन, आदित्य व यशवर्धन ने क्रमशः पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलाश पासवान विपक्ष के नेता के० सी० राममूर्ति एवं मंत्री विजय गोयल का अभिनय किया। कार्यक्रम में 1500 से अधिक स्काऊट्स उपस्थित थे। इस मौके पर जिला सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर, जिला उपभोक्ता मैच के अध्यक्ष मनोज मील ने बच्चों को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके अभिनय की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चे नवयुग निर्माता व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “घोटा का बिल” नामक मारवाड़ी नाटक रहा। इसमें स्कूल के छात्र मोनू डारा व अमन ने मारवाड़ी में दर्शकों को खरीदी का बिल लेने की महत्त्व बताया। इस मौके पर संस्थान में बच्चों का सम्मान करते हुए प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने विद्यार्थियो को नाटक का सफल मंचन के लिए बधाई दी व कहा कि वर्तमान के युवा बच्चे देश का भविष्य है एवं देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। इस मौके पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।