झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का भ्रमण दल पहुँचा बीड़ रिजर्व कंजर्वेशन क्षेत्र संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि वन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘वन्यजीव सप्ताह’ के तहत स्कूल के कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छत्राओं ने बीड़ स्थित कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र का भ्रमण किया। प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ जी. एल. कालेर, एकेडमी डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल अनिता शर्मा और महेन्द्र सैनी ने भ्रमण दल की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 125 बच्चों के इस दल ने बीड. स्थित रिजर्व क्षेत्र में नील गाय, बारहसिंगा, कृष्ण मृग, चिंकारा आदि वन्यजीवों को देखा। सभी बच्चे भ्रमण के दौरान उत्साहित नजर आ रहे थे। वन विभाग द्वारा 2 से 8 अक्टूबर के बीच वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। इस मौके पर भ्रमण दल के साथ संदीप योगी, विजेन्द्र शर्मा, प्रियंका चौहान, पुलकेश कुमार, पूनम, रवि कुमार साथ रहे।