फिर पुरानी स्कूल में किया कार्यग्रहण
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] सरकारी स्कूलों में नवाचारों के जरिये नामांकन व परीक्षा परिणाम सुधारने पर भी 15 महीने में छह तबादले झेल चुके दांतारामगढ़ के खीचड़ों की ढ़ाणी निवासी 58 वर्षीय प्रधानाचार्य केशर सिंह खीचड़ को बड़ी राहत मिली हैं। हाईकोर्ट ने उनके बाड़मेर तबादले के आदेश पर रोक लगा दी हैं। जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को फिर चौथी बार नागौर के राउमावि टोडास में कार्यग्रहण कर लिया। जो उनके घर से करीब 25 किमी दूर हैं। गौरतलब है कि नामांकन वृद्धि व शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ नवाचार में नामी प्रधानाचार्य केशर सिंह खीचड़़ का 15 महीने में ही छह बार तबादला किया जा चुका हैं। जिसमें उन्हें बार-बार बाड़मेर भेजा जा रहा था। तबादलों के पीछे की वजह खीचड़ ने स्थानीय राजनीति को बताया था। इसके बाद मुद्दा हाईकोर्ट भी पहुंचा। जिसमें वकील धर्मवीर व हिमांशु थोलिया ने प्रधानाचार्य के बाड़मेर तबादले के खिलाफ़ पक्ष रखा । जिस पर कोर्ट ने तबादले पर रोक लगा दी।