ताजा खबरशिक्षासीकर

बी.एससीपार्ट प्रथम में प्रवेश के लिए वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची जारी

सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर में बी.एससीपार्ट प्रथम (सेमेस्टर-प्रथमजीव-विज्ञान एवं गणित) सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए वरीयता सूची एवं प्रतिक्षा सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। प्राचार्य प्रो.दीनदयाल गुडेसरिया ने बताया कि अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाईट एवं सूचना पट्ट पर सूची में अपना नाम देख कर 23 जुलाई से 25 जुलाई 2024 समय प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक महाविद्यालय में अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाकर ई-मित्र पर फीस जमा करवाना सुनिश्चित करें। आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नानुसार है- बधाई पत्र, प्रवेश फाॅर्म की हार्डकाॅपी, सैकेण्डरी परीक्षा के प्रमाण-पत्र, अंकतालिका की सत्यापित प्रतिलिपि,सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित प्रतिलिपी, यदि छात्र, छात्रा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग का, की है तो उसकी पुष्टि में जिला कलेक्टर, प्रथम श्रेणी दण्डनायक, तहसीलदार के प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि, यदि छात्र, छात्राओं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस का प्रमाण-पत्र एक वर्ष से पहले का है तो उन्हें (अधिकतम तीन वर्ष तक) में घोषणा-पत्र लगाना आवश्यक है।

विकलांग विद्यार्थियों के लिए मेडिकल प्रमाण-पत्र, बोनस अंक का लाभ लेने के लिए संबंधित गतिविधि का मूलप्रमाण-पत्र मय सत्यापित प्रतिलिपि (यदि लागूहो तो), मूलटी.सी. (स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र),मूलसी.सी.(चरित्र प्रमाण-पत्र), अन्डर टेकिंग फोर टी.सी.सी.सी मार्कशीट, मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना (प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो)

Related Articles

Back to top button