चुरूताजा खबर

निजी विद्यालयों ने अपने हितों के लिए भरी हुंकार

निजी शिक्षण संस्थान संघ के द्वारा

सरदारशहर, (जगदीश लाटा) स्कूल शिक्षा परिवार, निजी शिक्षण संस्थान संघ के द्वारा आज उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर एक फरवरी से विद्यालय संचालित करने की अनुमति देने की मांग की। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा परिवार के तत्वावधान में निजी शिक्षण संस्थान संघ द्वारा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष भरत गौड़ ने बताया कि, “गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों में आयोजित अभिभावक संघ की बैठकों में लिए गये निर्णयानुसार संगठन ने संपूर्ण राज्य में एक फरवरी से विद्यालय खोलने का निर्णय कर सरकार को सूचना दी है कि वो भी अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी विद्यालय खोलें ताकि बच्चों की पढाई के हो रहे नुकसान की भरपाई हो सके। इस अवसर पर हरीश शर्मा, श्यामलाल शर्मा, शुभकरण पारीक, महावीर प्रजापत, सुनील प्रजापत, नारायण लाटा, अनुराग मिश्रा, माणक चंद शर्मा, दलीप चाहर, सुरेश चौधरी, हिमांशु पूर्वा, कमलेश चौधरी, नसीम खान, शहजाद, धर्मपाल स्वामी, मांगीलाल भांभू, जोरावर सिंह, भंवरलाल सारण आदि स्कूल संचालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button