जरूरतमंदों में बांटे भोजन पैकेट, दीये व टॉर्च
झुंझुनू, भाजपा कार्यालय माननगर द्वारा पिछले आठ दिनों से संचालित भाजपा रसोई जो लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवाती आ रही है। इसी क्रम में आज रविवार को जिला प्रवक्ता एवं नगर अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में झुंझुनू भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता संदीप सोनी उर्फ जाखड़ की बेटी प्रियांशी का पांचवा जन्म दिवस भाजपा कार्यालय में सादगी पूर्ण रूप से मनाया गया। प्रियांशी का पांचवे जन्मदिवस के अवसर पर प्रियांशी ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को मिट्टी के दीये देकर अपना जन्म दिवस मनाया। ज्ञात रहे 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान किया था कि सभी अपने घरों पर लाइट बंद रखकर 9 मिनट तक मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट या दीपक जलाएं। यह समाचार न्यूज़ चैनल पर सुनकर प्रियांशी ने अपने पिता को जब बताया कि मैं अपना जन्म दिवस लोगों को मिट्टी के दीये भेंट करके मनाना चाहती हूं तो पिता ने बच्ची की मनोभाव को समझते हुए भाजपा कार्यालय में संचालित भाजपा रसोई में उनकी इच्छा को हकीकत में बदलकर सादगी से जन्मदिन मनाया। भाजपा द्वारा नियमित रूप से पिछले आठ दिनों से जरूरतमंदों को समय पर गर्म भोजन के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा का यह भोजन वितरित कार्यक्रम देश में सामान्य हालात नहीं होने तक अनवरत जारी रहेगा। शर्मा ने बताया कि आज रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 700 भोजन के पैकेट चयनित मोड़ा पहाड़ क्षेत्र की नट बस्ती, कसाइयों की ढाणी, मेघवालों की बस्ती, नायकान कॉलोनी, चौबारी मंडी सहित पुराना बस स्टैंड, बालाजी मंदिर के समीप, पिपली चौक क्षेत्र में जरूरतमंदों को देसी कढ़ी व मद्रासी चावल के भोजन पैकेट, मिट्टी के दीये व टॉर्च भाजपा कार्यकर्ताओं ने वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा नेता महेंद्र सोनी, संजय शर्मा, जगदीश गोस्वामी, संदीप सोनी जाखड़, प्रमोद टीबड़ा, मिसाल सोनी, गौरव खेतान द्वारा सामाजिक दूरी बनाते हुए वितरित किए गए। भोजन पैकेट वितरित करते समय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी को सावचेत किया कि वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ने हेतु सभी अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले। कोरोना वायरस संक्रमण को हराने के लिए हमें घर में ही रहना है। जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना सुनिश्चिता से करें। भोजन वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाए रखने को विशेष तवज्जों दी गयी।