सावित्रीबाई फूले महिला महाविद्यालय एवं शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में
सीकर, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान के तहत संचालित सावित्रीबाई फूले महिला महाविद्यालय एवं शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ संस्थान अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सैनी, प्रोफेसर जेडी सैनी पूर्व संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा राजस्थान, सैनी समाज अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड, उपाध्यक्ष रामगोपाल सैनी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में अकादमी पुरस्कार एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर गृह विज्ञान मेले का भी उद्घाटन किया गया। सावित्रीबाई फुले महिला महाविद्यालय में एकल गायन में मोनू सामोता, एकल नृत्य में जोया बहलीम, सामूहिक मोनू एंड ग्रुप, विचित्र वेशभूषा में ममता प्रथम रही। सावित्रीबाई फुले महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एकल गायन में माही पारीक, सामूहिक नृत्य में तमन्ना एंड ग्रुप, विचित्र वेशभूषा में गीता सैनी प्रथम रही। इस अवसर पर भंवरलाल सैनी, मांगीलाल सैनी, घीसालाल सैनी हर्ष, मुकेश खडो़लिया, नेमीचंद इंदौरिया, राजकुमार दैया संगठन सचिव, मदनलाल आढ़तिया, सुनील गहलोत, रामचंद्र नोप्तया, नरेश सैनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, सोहनलाल सैनी सचिव सैनी समाज, रामअवतार सैनी, सत्यभामा सैनी, डॉ मंजूलता सैनी, सीताराम सैनी ओमप्रकाश सैनी, पूर्व पार्षद प्रेमचंद सैनी विष्णु सिंगोदिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सचिव ओपी सैनी, सांस्कृतिक सचिव सुशीला सैनी निर्णायक रहे। डॉ. अंबिका व्यास, मुस्कान शर्मा, ललिता सैनी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरिता पारीक एवं किरण चौधरी ने किया।