निकाय चुनाव में
झुंझुनू, प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव में अब महज 11 दिन शेष रहे हैं वही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की सूची दोनों ही प्रमुख दलों ने अभी तक जारी नहीं की गई है।सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी से टिकट लेकर पार्षद बनने की चाहत रखने वालों की लंबी फेहरिस्त नजर आ रही है,और सभी ने अपने अपने वार्ड से बड़े-बड़े दावे और वादों के साथ अपनी दावेदारी पेश की है,साथ में पर्यवेक्षकों के सामने शक्ति प्रदर्शन भी दिखाने में भावी पार्षद कहीं पीछे नहीं रहे। इन सब के बावजूद भी ना तो भाजपा ने ही अपने प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा की है और ना ही कांग्रेस ऐसा करने में सफल हुई है।अब महज 2 दिन बचे है नामांकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर को अंतिम दिन है नामांकन दाखिल करने के लिए।इस बार पार्षद बनने वाले भावी प्रत्याशियों की लंबी चौड़ी फौज तैयार है। जिसके लिए हर कोई वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ना चाह रहा है। झुंझुनू नगर परिषद के सभापति के लिए महिला उम्मीदवार के नाम की लॉटरी निकलने के बाद कई पार्षदों ने जनरल वार्ड और पुरुष वार्ड होने के बावजूद भी महिलाओं को ही तवज्जो दी है जिसका कारण सीधा नजर आ रहा है कि वह सब पार्षद कम और सभापति बनने की ज्यादा उम्मीदें पाले हुए है। लेकिन दोनों ही दलों ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है। माना जा रहा है कि भारी तादाद में आवेदन आने से दोनों ही दलों को लगता है कि जल्दी प्रत्याशियों की सूची जारी करने से गतिरोध भड़ जाएगा और पार्टी के प्रत्याशियों के विरुद्ध बागी बनकर चुनाव लड़ने की नौबत कम से कम हो इसलिए एक दिन पूर्व ही सूची जारी करने की मंशा जन चर्चा बनी हुई है।ऐसे में दोनों ही दल चुनाव लड़े या अपनों से गंभीर सवाल बना हुआ है। झुंझुनू नगर परिषद में इस बार 60 पार्षद चुने जाएंगे।गत चुनाव में नगर परिषद के पार्षदों की संख्या 45 थी। नए परिसीमन होने के बाद पार्षदों की संख्या में इजाफा हुआ है वहीं नगर सभापति महिला होगी। ज्ञात रहे इससे पहले महिला के रूप में भारतीय जनता पार्टी की भारती टिबड़ा नगर परिषद की महिला सभापति के रूप में अपना कार्यकाल कर पूरा चुकी है।