योग प्रभारी डॉ. प्रीतम सिंह को महापुरुषों के छायाचित्र भेंट किये
झुंझुनू, पंचायत समिति सूरजगढ़ क्षेत्र के बलौदा गाँव में संचालित आदर्श निशुल्क योग केंद्र में लीलाधर यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय साहित्यिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी व विशिष्ट अतिथि जाट महासभा व वीर तेजाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, जयपाल चौधरी व वेद प्रकाश अग्रवाल रहे। योग प्रभारी प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सभी अतिथियों का माला व साफा पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में युवा नेता सतीश गजराज भी मौजूद रहे। सतीश गजराज ने योग कक्षा में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया और योग मैट देने की घोषणा करते हुए बच्चों को योग शिक्षा का महत्व बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मपाल गाँधी ने बच्चों को फल भेंट किये व योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह को नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. भीमराव अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, सर छोटूराम, महर्षि दयानंद आदि महापुरुषों के छायाचित्र भेंट किये। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गोल्ड मेडलिस्ट विजेता सुदेश खरड़िया सहित योग की शिक्षा ले रहे बच्चों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। धर्मपाल गाँधी व जगदेव सिंह खरड़िया ने कहा- योग स्वस्थ जीवन व्यतीत करने की कला तथा विज्ञान है। योग करने का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति तथा सभी प्रकार की शारीरिक परेशानियों को दूर करना है। योग मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता को बढ़ाकर आत्मज्ञान की प्राप्ति करवाता है। योग करने से हमें अच्छी नींद आती है तथा हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। योग से हमें शांति तथा आनंद प्राप्त होता है। योग से हमारा मस्तिष्क एकाग्रचित होकर काम करता है तथा हमारे मन में अच्छे विचारों का निवास होता है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ, लचीला तथा शक्तिशाली भी बनाए रखता है। भारतीय धर्म और दर्शन में योग का अत्यधिक महत्व है। आध्यात्मिक उन्नति या शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग की आवश्यकता व महत्व को प्राय: सभी दर्शनों एवं भारतीय धार्मिक सम्प्रदायों ने एकमत व मुक्तकंठ से स्वीकार किया है। कार्यक्रम में योगाचार्य सुदेश खरड़िया, सहयोगी योग शिक्षक संदीप कुमार, खुशी वर्मा, राधिका, साक्षी, मोनू, अमन सिंह, सोनू कंवर, दिनेश, वंदना, विशाल, मौसम बरवड़ आदि अन्य लोग मौजूद रहे। योग प्रभारी डॉ. प्रीतम सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।